गुमला, जुलाई 8 -- भरनो। करंज थाना प्रभारी आशीष केशरी सोमवार को बाइक चालकों और ग्रामीणों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने निकले। उन्होंने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गश्ती कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। लौंडरा साप्ताहिक बाजार में रुककर उन्होंने बाइक चालकों से अपील की कि वे घर से निकलते समय हमेशा हेलमेट पहनें। इस दौरान एएसआई रामाकांत सिंह, अन्य पुलिस जवान और ग्रामीण भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...