समस्तीपुर, अगस्त 18 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से गायब नाबालिक लड़का व एक युवती को पुलिस ने परिजनों के सहयोग से समस्तीपुर से बरामद कर लिया। बता दें कि लड़के के पिता ने चकमेहसी थाने में अपने नाबालिक पुत्र को प्रेम जाल में फंसाकर व बहला फुसलाकर अपहरण कर लेने का आवेदन दिया था। इसमें चकमेहसी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की युवती व उसकी मां पर आरोप लगाया गया था। हालांकि नाबालिक लड़का व युवती को परिजनों के सहयोग से पुलिस ने समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के समीप से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की नाबालिक लड़का के पिता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही बरामद नाबालिक लड़का व युवती को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...