अमरोहा, अगस्त 20 -- योगेश हत्याकांड में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिया। हत्याकांड के दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जबकि चार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वहीं पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव फौंदापुर निवासी योगेश चौहान की बीती 12 अप्रैल की रात डंडे व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में गांव वारसाबाद निवासी मनोज चौहान व उसके भाई पूर्व ग्राम प्रधान राजवीर समेत आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि चार आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। हत्याकांड के दो आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस ने मंगलवार को हत्या में प्रयोग की गई कार को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कार हत्याकांड ...