सहरसा, सितम्बर 1 -- महिषी। महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पस्तवार गांव में छापेमारी कर 71 लीटर प्रतिबंधित कफसिरप जब्त किया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार को पस्तवार में प्रतिबंधित कफसिरप के कारोबार की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने भवेश पासवान के बासा पर छापेमारी की, जहां से तीन बोरे में बंद कुल 710 बोतल कफसिरप बरामद की गई। मामले में थाना कांड दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...