लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- थाना पढ़ुआ पुलिस ने गुम हुए सात मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए। पुलिस की इस पहल से क्षेत्र के लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। मोबाइल फोन खोने के बाद लोगों ने पुलिस से बरामद कराने की अपील की थी। शिकायतकर्ताओं ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइलों की खोजबीन की और सत्यापन के बाद सभी मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द कर दिए। थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि बरामद मोबाइलों की कुल कीमत करीब एक लाख बीस हजार रुपये है। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने साइबर ट्रैकिंग और तकनीकी निगरानी के माध्यम से मोबाइलों को ढूंढ निकाला। उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी इसी तरह गुम मोबाइलों की बरामदगी अभियान चलाया जाएगा। बरामद मोबाइलों...