सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- जिले में पुलिस ने गुम हुए 180 मोबाइल फोन को बरामद किया हैं। इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। इन मोबाइल फोन को पुलिस ने उनके स्वामियों को सौंप दिया है। मोबाइल फोन स्वामियों ने खोए मोबाइल मिलने पर पुलिस के आभार जताया है। वहीं, इससे पूर्व में भी पुलिस ने 100 मोबाइल फोन बरामद किए थे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि हर थाने में विशेष टीम गठित है। नोडल अधिकारी ने टीम के साथ सीईआईआर पोर्टल पर मिसिंग मोबाइल की ऑनलाइन तलाश शुरू की। एसपी देहात सागर जैन, सीओ क्राइम शैलेंद्र प्रताप गौतम और सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष त्यागी के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया गया। प्रार्थना पत्रों के आधार पर सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड किए गए डेटा ट्रैक करते हुए टीमों ने 180 मोबाइल बरामद किए। शनिवार को मोबाइल मालिक पुलिस लाइन के सभागार में बुलाया गया।...