हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही थाना पुलिस ने चोरी गई महिंद्रा थार गाड़ी को बरामद किया है। बरही के सामंतो पेट्रोल पंप के पास घर के बाहर खड़ी महिंद्रा थार गाड़ी को चोरों ने चोरी कर ली थी। गाड़ी मालिक ने इसकी जानकारी बरही थाना को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिंद्रा थार गाड़ी को दो घंटे में ही बरामद कर ली। महिंद्रा थार गाड़ी यशपाल यादव पिता प्रभु यादव की थी। यशपाल यादव ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह 3 बजे घर के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब घर से बाहर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी नहीं है। यशपाल ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार को जानकारी दी। थानाप्रभारी ने बिना देर किए पुलिस ग़स्ती तेज कर दी और स्वयं एसआई नरेंद्र पांडेय एवं कपूल दीपक नाग के साथ पता लगाने में लग गए। सभी राष्ट्रीय राजमार्ग में पुलिस पेट्रोलिंग क...