पिथौरागढ़, नवम्बर 13 -- पिथौरागढ़। अस्कोट पुलिस व एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने राजकीय इंटर कॉलेज अस्कोट में जागरूकता शिविर लगाया। शिविर के दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, मानव तस्करी की रोकथाम, भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, नशे के दुष्परिणाम, महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराधों की रोकथाम जैसे विषयों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज, अपर उप निरीक्षक रमेश सिंह, एएचटीयू से हेड कांन्स्टेबल प्रेम बल्लभ छिम्वाल, प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद सहित आदि लोग मौजूद रहे। वही डीडीहाट पुलिस ने भी केन्द्रीय विद्यालय मिर्थी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...