लखनऊ, सितम्बर 22 -- मोहनलालगंज। संवाददाता ऑनलाइन गेम व महिला सशक्तीकरण के लिए सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने मोहनलालगंज के एएसएन पब्लिक स्कूल में जागरूकता चौपाल लगाई। जहां बच्चों को ऑनलाइन गेम के चलते 13 लाख रुपये गंवाने के बाद छात्र के खुदकुशी करने के बारे में जानकारी दी। साथ ही ऑनलाइन गेम से दूर रहने की सलाह दी। सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छात्रों को इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग करने, मोबाइल फोन पर किसी को निजी जानकारी न देने व ऑनलाइन गेम के नुकसान के बारे में जानकारी दी। एसीपी ने कहा कि ऑनलाइन गेम की लत लगने से आर्थिक ठगी का खतरा बढ़ जाता है। एसीपी ने कोडरा रायपुर में रामलीला मंचन कार्यक्रम में पहुंचे। वहां युवकों से ऑनलाइन गेम से दूर रहने की सलाह दी। मऊ में युवकों को जागरूक किया। सर्विलांस से जुड़ी जांच कर रही टीम ऑनल...