मुरादाबाद, मई 5 -- सोमवार को भोजपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार गोस्वामी ने बकरा चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा थाना मझौला के जवाहर नगर लोधीपुर निवासी कलुआ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया । आरोपी कलुआ15अप्रैल को गांव त्रिलोकपुर निवासी नरेश के घर से बाहर चामुण्डा देवी मंदिर के पास से बकरे को अपने साथी अजहर के साथ चोरी कर बाइक पर लेकर भाग गया था मौके से ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया था पुलिस ने दोनों के खिलाफ बकरा चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज करके हिरासत में लिए आरोपी का चालान कर दिया। सोमवार को उप निरीक्षक अनिल कुमार गोस्वामी ने फरार आरोपी कलुआ को भी गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। जिसको न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...