जहानाबाद, जुलाई 4 -- रतनी, निज संवाददाता। शकुराबाद थाना क्षेत्र में शांति व सद्भावना पूर्ण मोहर्रम पर्व मनाने का संदेश देने की मंशा से शकुराबाद थाना के पुलिस द्वारा शकुराबाद बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानों ने फ्लैग मार्च निकाल शांति व्यवस्था क़ायम रखने का आह्वान किया। पुलिस द्वारा बताया गया मोहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस के हुडदंगियों पर पहली नजर है वैसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। अगर असमाजिक तत्व के लोग हरकत करने की कोशिश करें तो डायल 112 अथवा 9431822269 पर फोन कर पुलिस को सूचना दें पुलिस कार्रवाई करेगी । मोहर्रम को लेकर जगह जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे। निर्धारित रूट व स्थान पर ही जुलूस निकाला जायेगा। मौके पर सीईओ नुजहत, एएसआई राम...