बदायूं, जुलाई 12 -- अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड घोटाले की जांच कर रही पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की विभिन्न शाखाओं से पुलिस ने कंपनी और उसके नामजद आरोपियों से जुड़े 18 बैंक खातों को फ्रीज कर उनमें मौजूद एक करोड़ 15 लाख 97 हजार 487 रुपये की रकम पर नियंत्रण कर लिया है। यह रकम अलग-अलग बैंकों में जमा पाई गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई और अन्य निजी बैंकों की शाखाओं में खुलवाए गए खातों की जानकारी प्राप्त हुई थी। इन खातों के माध्यम से निवेशकों से जमा की गई रकम को इधर-उधर करने की आशंका थी। साइबर सेल और आर्थिक अपराध शाखा की मदद से खाता विवरण और लेनदेन को ट्रैक किया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह रकम घोटालेबाजों की तरफ से निवेशकों से धो...