हिन्दुस्तान टीम, अक्टूबर 22 -- यूपी में बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर सुल्तान में दिवाली की शाम एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना से गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है युवक और महिला दोनों रिश्ते में देवर भाभी थे। एक अक्तूबर को दोनों फरार हो गए थे। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों को बरामद कर लिया था। वहीं थाना किरतपुर प्रभारी निरीक्षक पुष्पा देवी ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। थाना किरतपुर के गांव हुसैनपुर सुल्तान में सोमवार शाम ललित (21 वर्ष) पुत्र जोगराज सिंह और उसके रिश्ते की भाभी आरती (35 वर्ष) पत्नी जगमोहन ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों गांव के पास जंगल में बेहोश पड़े म...