हाथरस, अगस्त 27 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से जीएसटी चोरी करके लगभग 15 टन लोहे की पत्ती लादकर फिरोजाबाद ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर फर्जी जीएसटी विल के आधार पर अलीगढ़ से लगभग 15 टन लोहे की पत्ती ट्राली में लादकर ट्रैक्टर से फिरोजाबाद ले जा रहा है। जेसीबी ट्रैक्टर चौराहे के समय पहुंचा उसको रोक कर ट्रैक्टर चालक से माल के बारे में पूछताछ की और कागज दिखाने को कहा। ट्रैक्टर चालक ने शिमला को माल ले जाने वाले पुलिस को कागजात दिखाये। जबकि लोहे का माल पत्ती अलीगढ़ से फिरोजाबाद जा रहा थी। कोतवाली पुलिस ने लोहे की पत्ती सहित ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली पर लाकर खड़ा कर लिया है। और माल के सभी कागजात दिखाने के लिए ट्रैक्ट...