बदायूं, अक्टूबर 1 -- उझानी, संवाददाता। एक माह पूर्व इलाके के गांव पिपरौल में रेलवे के रिटायर कर्मचारी के घर हुई 15 लाख की चोरी झूठी पाई गई है। पुलिस ने चोरी का माल घर से ही बरामद कर रेलवे कर्मचारियों के एक पुत्र को गिरफ्तार किया है। जिसने घर से अपने भाइयों का जेवर नकदी गायब कर चोरी का नाटक किया था। 31 अगस्त की रात को इलाके के गांव पिपरौल निवासी रेलवे के रिटायर कर्मचारी वीरपाल के घर से डेढ़ लाख की नगदी शहर साडे़ 13 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए थे। जिसके घर में रह रहे उनके पुत्र नन्हें ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक ने नीरज मलिक ने उप निरीक्षक कपिल कुमार के नेतृत्व में तीन गठित की। पुलिस ने शक के आधार पर नन्हें को हिरासत में लेकर जब पूछतांछ की तो सारा राज उगल दिया। पुलिस ने उसकी ...