सीतामढ़ी, अप्रैल 30 -- पुपरी, एक संवाददाता। हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपित को पुपरी थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी कांड अनुसंधानक मनोज कुमार के नेतृत्व में हुई। पुलिस गिरफ्तार हत्यारोपित स्व. राजेश दास के पुत्र राजा दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर 2024 को भूलन चौक से पश्चिम रेलवे लाइन पर पुपरी गांव के श्रवण पासवान के पुत्र शनि कुमार की हत्या कर शव को रख दिया गया था। इस घटना को लेकर मृतक शनि कुमार की मां रानी देवी ने पुपरी गांव के राजा दास वगैरह को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी राजा दास को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...