पिथौरागढ़, अगस्त 3 -- पिथौरागढ़। जनपद पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत फरार चल रहे चार आरोपियों के घर पर कुर्की वारंट चस्पा किया है। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पुलिस सुनील लुहार, जीवन बोहरा, सुभाष थापा, गौरव जोशी के घर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने कहा अगर आरोपी निर्धारित समय के भीतर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए तो उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...