फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- पलवल। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत जिला पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने दो अलग-अलग पुराने मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित थानों की पुलिस को सौंप दिया है। सीआईए प्रभारी जगमिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 11 मई 2025 को माहोली गांव में हुए भविष्य हत्याकांड में हथियार उपलब्ध कराने वाले राजस्थान के वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। जबकि उनकी टीम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मृतक के भाई जयदीप, गांव के ही राहुल, लोकेश व गोडोता गांव के अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में जयदीप ने जमीन जायदाद को हडपने के लिए षडयंत्र रचकर अपने साथी व साले के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल की थी। वहीं, हथीन थाना प्र...