औरंगाबाद, जुलाई 11 -- औरंगाबाद। नवीनगर थाना क्षेत्र के रजबरिया खेदन बिगहा गांव में पुलिस ने फरार अभियुक्त गोविंद पासवान के घर पर ढोल नगाड़े बजवाकर इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने अभियुक्त को निर्धारित समय-सीमा के भीतर न्यायालय में हाजिर होने की अंतिम चेतावनी भी दी है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि गोविंद पासवान के खिलाफ न्यायालय में एक मामला लंबित है। बार-बार सम्मन भेजने के बावजूद अभियुक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। इसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ इश्तेहार जारी करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...