सराईकेला, अगस्त 11 -- सरायकेला, संवाददाता खरसावां पुलिस ने सीएलए एक्ट में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर इश्तहार चस्पा किया। खरसावां थाना के पुराने मामलों में धारा 120बी आईपीसी तथा सीएलए एक्ट में फरार चल रहे अमित मुंडा के तमाड़ थाना क्षेत्र के तमराना गांव तथा रमेश उर्फ पतिराम मरांडी के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बालेथान स्थित घर पर इश्तहार चस्पा किया। पुलिस गांव पहुंचकर चस्पा करते हुए नोटिस किया और साथ ही अभिलंब गिरफ्तार होने की बात कही। पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...