धनबाद, मई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पुलिस की टीम ने वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के लिए काम करने के शक में कई आरोपियों को उठाया। उनसे पूछताछ हो रही है। मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में संलिप्तता के शक में उन्हें उठाया गया है। पुलिस को सूचना मिली है कि वासेपुर और पांडरपाला के कई लड़के प्रिंस खान, गोपी खान या जेल में बंद उसके दोनों भाइयों से संपर्क में हैं। इसी संदेह में लड़कों को उठाया गया है। पिछले दिनों रिमांड पर लिए गए प्रिंस खान के गुर्गों और उसके दोनों भाइयों ने भी पुलिस को गिरोह से जुड़े लड़कों के संबंध में जानकारी दी है। अब पुलिस बारी-बारी से उन लड़कों तक पहुंच रही है। पुलिस ने रहमतगंज निवासी पूर्व पार्षद के पुत्र अप्सार उर्फ सुबान हमीद उर्फ सोबन हमीद को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ...