बरेली, जुलाई 10 -- धनेटा की प्रधान को धमका कर लखनऊ के एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये मांगे। उसने अपना एक आदमी रुपये लेने बरेली जंक्शन पर भेजा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। विकास खंड मीरगंज की धनेटा ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों को लेकर लखनऊ का एक व्यक्ति कई दिनों से फोन करके कार्यों की जन सूचना मांग रहा था। सूचना मांगने पर प्रधान पति जगतपाल मौर्य ने उससे संपर्क किया। सूचना मांगने वाले ने काम में घोटाला करने का आरोप लगाकर कार्रवाई का डर दिखाया। और कार्रवाई से बचने के लिए 50 हजार रुपये मांगे। प्रधान पति ने उस व्यक्ति से हुई बात को मोबाइल में रिकार्ड लिया। प्रधान पति ने इस मामले की जानकारी मीरगंज के प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू कुर्मी को दी। प्रधान संघ अध्यक्ष ने प्रधान पति से रुपये देने की हामी भरने को कहा, लेकिन उसे बरेली में रुपये देने को कहा। आ...