काशीपुर, मई 23 -- काशीपुर। नगर में पर्यटन सीजन को देखते हुए पर्यटकों की सुविधा, अवरोध रहित यातायात एवं यातायात जागरूकता के लिए पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य चौराहों एवं पर्यटको के आने जाने वाले मार्गों पर यातायात नियमों से जागरूकता के लिए बैनर-पोस्टर लगाए गए। प्रशासन ने पोस्टर के माध्यम से गाड़ी चलाते से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, मोबाइल का प्रयोग न करने, अपनी लेन में चलने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन कर अपने परिवार को सुरक्षित रखने को भी जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...