मोतिहारी, सितम्बर 14 -- पताही। पताही के खोड़ीपाकड़ में बन्द घर से संदेहास्पद शव बरामदगी मामले में पचपकड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही जांच के लिए शव का बेसरा पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है। शुक्रवार की देर संध्या ग्रामीणों की सुचना पर पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी द्वारा बन्द घर से एक युवक का शव बरामद किया था। जिसको कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया था। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि मामले में अभी तक परिजनों द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। जांच के लिए भेसरा सुरक्षित रखा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...