पटना, मई 24 -- दीघा थाना के पोलसन रोड संख्या-4 स्थित जिस होटल में नशीला पदार्थ खिला किशोरी से दुष्कर्म किया गया था इस मामले में होटल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। मैनेजर ने बिना दस्तावेज लिए लड़के को होटल का कमरा दे दिया था। लिहाजा पुलिस ने होटल को सील कर जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक के खिलाफ पुलिस के निर्देश का पालन नहीं करने का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर किशोरी से दुष्कर्म करने वाला आरोपित युवक फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापे मार रही है। दीघा के पोलसन रोड संख्या-4 स्थित होटल में बीते गुरुवार को एक लड़की नशे में धुत मिली थी। घटना की सूचना के बाद होटल से किशोरी को बरामद कर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा था। राजीव नगर इलाके की रहने वाली किशोरी दो दिन से घर से लापता थी। जानने वाला युवक उसे होटल म...