शामली, मार्च 16 -- लोकसभा चुनाव , त्यौहारों रमजान और होली पर्व के मध्य नजर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ क्षेत्र के कई गांवो में फ्लैग मार्च किया । इस दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र वशिष्ठ ने जिम्मेदार लोगों से मिलकर असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का आह्वान किया ।शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ गांव बाबरी के मुख्य बाजार ,होली चौक, हिरणवाड़ा, गोगवान जलालपुर, रायपुर एवं कैडी सहित कई गांव में फ्लैग मार्च करते हुए असामाजिक तत्वों को शक्ति से निपटने का संदेश दिया। थाना प्रभारी ने कहा के त्योहारों एवं चुनाव के दौरान किसी ने किसी भी प्रकार का कोई गड़बड़ करने की कोशिश की तो उसको बक्सा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव ...