मुरादाबाद, फरवरी 27 -- गुरुवार की देर शाम को भोजपुर पुलिस ने नगर में की पैदल मार्च किया। आने वाले रमजान के महीने और ईद उल फितर आदि त्योहारों को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए थाना पुलिस ने कमर कस ली है। रविवार से शुरू होने वाले रमज़ान मुबारक महीने में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक अपनी थाना पुलिस फोर्स को साथ लेकर नगर के मुख्य चोराहे घासमंडी,बस स्टैंड, बड़ी मंडी, सब्जी मंडी, शिव मंदिर, गढ़ी, बगिया वाला,जानेवाला, बस स्टैंड आदि में पैदल गश्त कर आगामी त्योहारों को संदेश दिया। इस मौके पर उपनिरीक्षक अजय डूबे समेत स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...