फतेहपुर, नवम्बर 27 -- इटावा, संवाददाता । रात में पैदल गश्त करके पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। उनसे कहा कि पुलिस जनता के साथ है। वे निर्भय होकर अपना काम करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले के सभी थानों की पुलिस ने रात को सड़कों पर गश्त किया। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों से बातचीत भी की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह निर्भय होकर यात्रा करें । गश्त के दौरान पुलिस को यदि कोई वाहन संदिग्ध लगा तो उसकी भी तलाशी ली गई और पूछताछ भी की गई। सभी थानों की पुलिस ने रात को अपने-अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों और उसके आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक पैदल गश्त किया। पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रात को पैदल गश्त करने का यह सिलसिला जारी रहेगा। सभी थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ अपने क्षेत्र में रात क...