पीलीभीत, अक्टूबर 16 -- पूरनपुर। दिन दहाड़े हुई छिनैती की दो घटनाएं पुलिस के लिए गले की फांस बन गई है। तीसरे दिन भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। हांलाकि पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार को सुखदासपुर की लक्ष्मी देवी पोती को छोड़क स्कूल से घर जा रही थी। इस दौरान गांव में तिराहे पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनके कान से सोने के कुंडल नोच लिए थे। इसके अलावा मैगलगंज हाइवे पर शाम को बाइक सवार उचक्कों ने अभयपुर माधोपुर की मंजीत कौर पत्नी जोगंद्र सिंह के कान से भी कुंडल नोच लिया था। एक दिन भी घटित हुईं दोनों घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं। दूसरे दिन पुलिस ने बंडा तक सीसीटीवी फुटेज चेक किए लिए, उचक्कें का कहीं पता नहीं चल सका। तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों तक नहीं पहुंच सके हैं...