देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के टेहुनियां गांव में छापेमारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस दोनों से पुराने मामलों को लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कुंडा थाना में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस इनकी तलाश में थी। मंगलवार सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित टेहुनियां गांव में मौजूद हैं। सूचना के आधार पर तुरंत टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई, जहां से दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने थाना लाकर पुराने केस से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, दोनों पर दर्ज मामलों की प्रकृति और उनकी भूमिका को समझने के लिए गहन जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी ...