झांसी, जून 19 -- कानपुर। चकेरी में एक बाइक चोरी के मामले में चौकी प्रभारी द्वारा पीड़ित और आरोपित के बीच समझौता करा देने के आरोप में पुलिस ने एक पीड़ित की तहरीर पर तो बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने की बात कह रही है। एचएएल कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार यादव की बाइक बीती 21 अप्रैल की रात को घर के बाहर से चोरी हो गई थी। उनका आरोप था कि उन्होंने फुटेज के साथ चकेरी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस अब मामलो में फुटेज खंगाल रही है। दूसरा मामला सफीपुर निवासी प्लंबर अशोक कुमार का था। जिनकी बाइक भी चोरी हो गई थी। आरोप था कि चौकी प्रभारी ने फुटेज के आधार पर आरोपित को थाने बुलाकर उनके और आरोपित के बीच पैसा वापस कर देने का समझौता करा दिया था। लेकिन रकम ...