मुरादाबाद, जून 14 -- सिविल लाइंस पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज किया है। बुधवार को अगवानपुर पुलिस को पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया था।केस दर्ज करने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। अगवानपुर के मोहल्ला सैफियान निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया था कि मंगलवार रात वह परिवार के साथ सभी लोग गर्मी की वजह से छत पर सो रहे थे। रात में चोर दीवार फांदकर घर में घुस गया।इसके बाद कमरे की विंडो तोड़ी और फिर अलमारी का लॉक तोड़कर सोने चांदी के जेवर व 30 हजार की नगदी समेत तीन लाख का माल बटोर कर ले गए।बुधवार की सुबह परिवार के लोग उठे तो घटना की जानकारी हुई। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी सुनील राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर किया गया है। मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगा...