गुमला, जून 30 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट थाना क्षेत्र में वर्ष 2013 में दर्ज हत्या व आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर मामलों में फरार चल रहे दो पीएलएफआई उग्रवादियों के घर पर रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। इस संबंध में एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि नाथपुर निवासी पीएलएफआई उग्रवादि परमेश्वर गोप और हर्रा टोली निवासी भैरो उरांव के विरुद्ध पालकोट थाना में वर्ष 2013 में हत्या,आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दोनों के घर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया और परिजनों को सूचना दी कि आरोपी जल्द से जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करें। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि दोनों आरोपी शीघ्र सरेंडर नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की ...