मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर ओवरब्रिज के पास ट्रेन से कटकर मृत बैंक अधिकारी सगी बहनों स्वाति व सुरुचि का सामान सदर पुलिस ने मंगलवार को उनके पिता शंकर साह को सौंप दिया। इसमें बैग, टिफिन, मोबाइल, झोला, छाता आदि था। हादसे के दूसरे दिन भी सदर पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए। जानकारी हो कि सोमवार को भगवानपुर ओवरब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी। सदर थाना प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि सामान पिता को सौंप दिया गया है। पिता ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद वे थाने में आवेदन देंगे, ताकि मामले की आगे की कार्रवाई हो सके। रेलवे ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...