नैनीताल, सितम्बर 7 -- भवाली, संवाददाता। भवाली में पैसे न देने पर पिता की पीटकर हत्या करने के आरोपी बेटे का पुलिस ने मेडिकल कराकर उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। नगारी गांव में 32 वर्षीय युवक सचिन सदाशंकर ने बीते शनिवार को अपने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। पिता की निर्मम हत्या करने वाले बेटे को लोग दिन भर कोसते रहे। भीमताल रोड नगारी गांव निवासी 75 वर्षीय राजकुमार सदा शंकर आर्मी से सेवानिवृत थे। उनके साथ उनका बेटा सचिन रहता था। पैसे न देने पर पिता के साथ हुई कहासुनी के बाद सचिन ने पिता की हत्या कर दी थी। भाग रहे आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दिनभर घर से साक्ष्य जुटाए। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा भी मौके पर मौजूद रहे। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि रविवा...