रामपुर, जुलाई 9 -- जंगल से तोतों को पकडकर पिंजरों में भरकर ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पकड़े गए युवक एवं बरामद तोतों को कोतवाली ले आई।जहां युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।वहीं वन विभाग की टीम तोतों को पीपली वन में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई। मंगलवार की दोपहर मुखबिर से कोतवाल प्रदीप मलिक को सूचना मिली कि एक युवक शेखूपुरा के जंगल से तोतों को पकडकर पिंजरों में भरकर बेचने के लिए ले जाने के लिए पुलिया पर वाहन का इंतजार कर रहा है।सूचना पर कोतवाल ने हलका दरोगा केशू शर्मा,जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सोमवीर सिद्धू,राहुल आलूना को कार्रवाई के निर्देश दिए।जिसपर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शेखूपुरा गांव के जंगल में छापा मार कार्रवाई की।पुलिस टीम ने देखा कि एक युवक तोतों के साथ पुलिया के पास पेड़ के नीचे बैठा हुआ है।प...