संभल, फरवरी 23 -- कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में पांच हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने कांस्टेबिल वीरेश भाटी के साथ मिलकर पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे पांच हजार रुपये के ईनामी आरोपी विटटू निवासी गांव पुरा को इसलामनगर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...