सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- केकराही। करमा थाना पुलिस ने बुधवार को पांच वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक संत प्रसाद मिश्रा ने बताया कि वांछित आरोपी जोखन पुत्र स्व. बुद्धि, महेन्द्र पुत्र जोखन, दीपू पुत्र जोखन सभी निवासी जुडवरिया करमा, भोलई पुत्र लालता निवासी सिलहटा तथा राम खेलावन पुत्र सिद्धाना निवासी दीवा, घोरावल को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...