सासाराम, मई 14 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चलाकर बियर समेत चलाई शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि अजय सोनकर उम्र 28 वर्ष पिता इंदल सोनकर ग्राम बोलिया चुना भट्टा थाना सासाराम नगर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके घर से 11 डब्बा किंग फिसर बियर जब्त किया गया। प्रत्येक 500 ग्राम का था, जो कुल 5.5 लीटर किंगफिशर बियर बरामद किया गया । जिसे विधिवत गिरफ्तार कर प्राथमिकि दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शहर के नायका गांव मोहल्ले में उपेंद्र डोम उम्र 30 वर्ष पिता रामसरुप डोम ग्राम नायक गांव धर्मशाला,सुनिल कुमार उम्र 19 वर्ष पिता स्व0 बृज राम ग्राम दलेल गंज दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उपेंद्र डोम के झोपड़ी नुमा घर से 9 डब्बा प्...