उन्नाव, मई 12 -- सफीपुर। कोतवाली के शेरपुर और हमजापुर गांव में दलितों की पिटाई के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी प्यारेलाल पासी पुत्र हनुमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एसडीएम और लेखपाल के निर्देश पर वह सरकारी भूमि पर खड़ी गेंहू की फसल की कटाई मढ़ाई करा रहा था। इसी बीच वह गांव समीप एक नल पर वह पानी पीने गया। जहां गांव के ही सज्जाद बेग उसका पुत्र सदाब, इम्तियाज पुत्र अज्जन बेग व लईक बेग पुत्र मिज्जन ने खुद की भूमि बताते हुए फसल काटने का विरोध करते हुए लाठी डंडों, लोहे की रॉड से जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। वहीं हमजापुर गांव निवासी सुरेश पासी पुत्र बंदी ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार की देर शाम गांव का ही संजय पुत्र देवी लोध शराब के नशे मे...