लखीमपुरखीरी, जून 3 -- गोला गोकर्णनाथ। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना ने पुलिस महा निदेशक को ज्ञापन भेज कर कोतवाली पुलिस की करस्तानी बताते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है। कहा गया है कि कोतवाली गोला के प्रभारी निरीक्षक को एक तहरीर देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी जिन लोगों ने बेसहारा गोवंश बछड़े पर तेजाब डाल कर उसे मारने की कोशिश की थी।जिस पर पांच दिन बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई है। राष्ट्रीय हिंदू सेवा के जिला उप प्रमुख अनूप गुप्ता जिला महामंत्री अंकित ठाकुर नगर अध्यक्ष मोहित राठौर ने मांग की है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना घटित ना हो पाए। गोला पुलिस हर घटना में रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करती है रहती है। जिसकी शिकायत मुख...