बलरामपुर, जुलाई 19 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले की पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को पांच शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। चोर के पास से दो मोटरसाइकिल व सोने के जेवरात बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पांडेय ने बताया कि सात जनवरी को मंजू देवी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। मंजू देवी के ई-रिक्शा की चार बैटरी चोरी हुई थी। वहीं गैजहवा निवासी कुलदीप सिंह ने 20 मई को तहरीर दिया कि उनके चचेरे भाई के घर चोर घुस कर अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। साथ ही 15 जुलाई को कल्लाभट्टा चकवा के पास मोबाइल व घरेलू गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान चोरी होने की सूचना मिली थी। चोरी के मामले में थाना धानेपुर निवासी ताराचंद्र पुत्र राम बादल, अजय कुमार पासव...