लातेहार, मई 7 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में लंबे समय से मवेशी चोरों का गिरोह सक्रिय है। पिछले कुछ दिनों से मवेशी चोरों का आतंक प्रखंड में फिर से बढ़ गया है। बीते सप्ताह थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर प्रतापपुर निवासी किसान रामेश्वर खरवार के दो जोड़ी भैस और एक पशु की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई। इस चोरी से किसान के पूरे परिवार की कमर टूट गई है। घटना की जानकारी देते हुए किसान रामेश्वर खरवार ने इस संबंध में एक आवेदन थाना प्रभारी को दिया था। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि चुटिया निवासी राजेंद्र यादव के द्वारा आवेदन देकर नौ मवेशी की चोरी की सूचना देते हुए मामला दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए 5 मवेशियो को बारेसांढ़ थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। साथ ही चोरी के दो आरोपी पुण्या उरांव और श्रवण नायक ...