छपरा, फरवरी 25 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता पुलिस सप्ताह के तहत मढ़ौरा थाना खेल मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच खेले गए एक फैंसी क्रिकेट मैच में पुलिस की टीम ने पब्लिक को तीन रनों से हराकर किताब जीत लिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस की टीम ने निर्धारित ओवरों में कुल 109 रन बनाए जिसके जवाब में खेलने उतरी पब्लिक टीम की शुरुआत में काफी धीमी रही और परिणाम हार में बदला। डीएसपी नरेश पासवान की गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी को काफी साराहा गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान डीएसपी नरेश पासवान ने सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया जबकि इस मैच में बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार पब्लिक टीम के संजीव कुमार को व बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार पुलिस टीम के संजीत कुमार को दिया गया। बाद में दोनों टीमो को विजेता और उप विजेता ट्राफी प्रदान की गई। निर्णायक की भ...