पीलीभीत, नवम्बर 12 -- पूरनपुर। मोहल्ला चौक निवासी नेहा बी ने बताया कि उसकी शादी 4 फरवरी 2023 को सालिक उर्फ अलकमा पुत्र नफीस अहमद निवासी पश्चिमी लखपेड़ा, बंदरिया थाना मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी के साथ हुई थी। आरोप है कि पति सालिक उर्फ अलकमा, नफीस अहमद, मुकम्मिल बेगम, हंजला और हुमा और साकिब कम दहेज का ताना देते हुए कार और पाँच लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। बीते 25 अक्टूबर की सुबह सभी ने मारपीट कर उसे दुधमुहें बच्चे सहित घर से निकाल दिया। दो नवंबर को शाम चार बजे आरोपी उसके मायके आ पहुंचे और गालियां देते हुए दोबारा मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...