अमरोहा, जनवरी 5 -- गजरौला, संवाददाता। रविवार को पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस बीच चौपला पर लंबा जाम लग गया। जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए। वाहनों में सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया तो कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार की दोपहर चौपला पर बेरिकेडिंग कर यातायात पुलिस ने गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोकते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। चौपला चौकी के सामने सम्भल की दिशा से आने वाले वाहनों को डायवर्ट करते हुए पुल के नीचे से निकाला गया। वहीं बिजनौर की तरफ से आने वाले वाहनों को भी इसी तरह डायवर्ट किया गया। ऐसे में चौपला चौकी के निकट रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गई लेकिन बिजनौर व सम्भल जाने वाली सड़क पर भीषण जाम लग गया। ऐसे में वाहनों में सवार लोगों को ...