चंदौली, अक्टूबर 10 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद जिला पुलिस वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इस क्रम में गुरुवार की देर शाम अलीनगर पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर थाने में वांछित 25000 के इनामी अभियुक्त सद्दाम कुरैशी निवासी ग्राम इस्लामनगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को दबोच लिया गया। आरोपी को पचफेड़वा स्थित रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...