सीतापुर, मई 14 -- सिधौली, संवाददाता। पुलिस ने छिनैती, चोरी, नकबजनी और लूट के आरोपी तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्रवाई करते हुये तीनांे को जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि पूर्व में हुई चोरी की घटना में प्रकाश में आए तीन शातिर अपराधी थाना अटरिया के ग्राम अंबरपुर मजरा खेमपुर निवासी शुभम पुत्र विजय, थाना अटरिया निवासी विशाल कनौजिया पुत्र छोटकन्न और लखनऊ के थाना बक्शी का तालाब के ग्राम भवानीपुर निवासी कृष्ण पुत्र अजय को गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह पेट्रोल पंप से पहले आॅटो में बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे। चोरों के पास से 30 मोबाइल, 29 चार्जर, 21 मोबाइल बैट्री, घटना में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा और मिश्रिख में चोरी गए रुपयों में से 55 सौ रुपए बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि टीम में उपनिरीक्षक प्रभात कुम...