पीलीभीत, मई 22 -- बीसलपुर। संवाददाता बीसलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बंद पड़े एक भट्टे पर अवैध असलहों की फैक्ट्री पकड़कर चमंचा, पौनिया व अवैध असलहा बनाने के उपकरण बरामद कर एक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। बीसलपुर कोतवाली पुलिस को एक सूचना मिली कि नवदिया सितारगंज को जाने वाले मार्ग पर बंद पड़े एक भट्टे पर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चल रही है। छापेमारी की गई तो कितनापुर के महेन्द्रपाल को दबोच कर अधबने तमंचे, तीन बने हुए तमंचा, एक पौनिया व अशलाह बनानें के उपकरण बरामद किये। असलहा पकड़े जाने से क्षेत्र में खलबली मच गयी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले भी महेन्द्रपाल से असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुज कुमार, शरद यादब, गौरव सिंह आदि शामिल थे। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया...