बुलंदशहर, अगस्त 6 -- अहार थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि में गुरुद्वारा परिसर में एक गेहूं से लदे ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें करीब 20 टन सरकारी गेहूं बताया जा रहा है। बोरों पर सरकारी मोहर लगी हुई है। पुलिस के अनुसार यह गेहूं मथुरा ट्रांसपोर्ट से गाजियाबाद के लिए जा रहा था। मामले की जानकारी पुलिस द्वारा एसडीएम अनूपशहर को दे दी गई है। सोमवार की देर रात्रि को अहार थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि गुरुद्वारा परिसर में एक ट्रक खड़ा हुआ है। जिसमें सैकड़ों कुंतल गेहूं भरा हुआ है और उसमें भरे बोरों पर सरकारी टैग लगा हुआ है। जिसे यहां कालाबाजारी के लिए लाया गया है। उसकी सादा बोरों में पलटी करायी जा रही है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस गुरुद्वारा परिसर पहुंची जहां ट्रक में गेहूं भरा हुआ मिला। जिसमें से आधा गेहूं उतारा जा चुका था। नीचे पड़े बो...